Article

दूसरे चरण के मतदान के बाद चिंता में है मोदी- तेजस्वी

 27 Apr 2024

बिहार के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा दूसरे चरण के मतदान के बाद मोदी और एनडीए के नेता चिंता में हैं। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने एक्स पर लिखा था कि अभी सिर्फ दो चरण के चुनाव ही हुए है लेकिन प्रधानमंत्री 400 पार का नारा भूल चुके है। तेजस्वी यादव ने मोदी पर आरोप लगाया की शुक्रवार को बिहार में हुई रैली उन्होंने में एक बार भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि पिछले 10 साल में उन्होंने बिहार की जनता के लिए कितने काम किए हैं। बिहार ने बीजेपी को 2014 में 40 में से 31 तथा 2019 में 40 में से 39 लोकसभा सांसद दिए लेकिन आप बिहार के लोगों को यह नहीं बताते कि आपने बीते 10 वर्षों में बिहार को क्या दिया?


 


तेजस्वी ने क्या लिखा


 तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि मोदी इतना झूठ और असत्य बोल चुके है कि अब उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं बचा। इस वजह से वह अब सिर्फ मुद्दों को भटकने की बात करते है। लेकिन देश के किसान, नौजवान, महिला, छात्र, व्यापारी और कर्मचारी जान चुके है कि:- मोदी है तो नौकरी मिलना मुश्किल है, मोदी है तो बेरोजगारी हटना मुश्किल है, मोदी है तो महंगाई कम होना मुश्किल है, मोदी है तो मुद्दों पर बात होना मुश्किल है, मोदी है तो स्कूल-अस्पताल पर चर्चा मुश्किल है और मोदी है तो किसानों की आय दोगुनी होना मुश्किल है।

तेजस्वी ने कहा कि गुजरात जैसे छोटे राज्य में बीते 10 सालों में केंद्र सरकार ने फैक्ट्रियां लगवाईं, स्टेडियम बनाए, नए शहर बसाए और यहां तक कि वहां के उद्योगपतियों का लाखों करोड़ का कर्ज माफ कर दिया। मगर बिहार में उद्योग, विकास, निवेश, रोजगार जैसे युवाओं के मुद्दों का समाधान नहीं हुआ।



प्रधानमंत्री के पास हिन्दू-मुस्लिम के अलावा अन्य कोई मुद्दा नहीं


 तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, रोजगार, गरीब किसान और महंगाई की बात नहीं करते। वह सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम के मुद्दे पर बात करते है। लेकिन अब देश की जनता जान चुकी की है कि मोदी सिर्फ झूठ बोलते है। मोदी जनता से जुड़े मुद्दों पर बात नहीं करते। वह सर्फ मुद्दों से जनता का ध्यान भटकने की बार करते हैं।


बिहार में सात चरण में होंगे लोकसभा चुनाव


बिहार में 19 अप्रैल को पहले चरण और 26 अप्रैल को दूसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। 7 मई को तीसरे चरण के लिए झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में मतदान होगा।